चीताखेड़ा -11 फरवरी। मंगलवार को बिजली आउटसोर्स कर्मचारीयों ने वेतन एवं बोनस का भुगतान समय पर दिलवाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन उज्जैन संभाग उर्जा विभाग के मुख्य अभियंता श्री बी.एल. चौहान और कार्यपालन यंत्री श्री ब्रजेश कुमार यादव को जिला कलेक्टर के नाम उनके प्रतिनिधि को सोंपा।
ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हम प्रार्थीगण आपके कार्यालय में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में कार्यरत है। मेसर्स ऑल सर्विसेस ग्लोबल प्रा. लिमि. मुम्बई द्वारा हम प्रार्थियों को माह अक्टूबर 2024 से दिसम्बर 2024 तक के बोनस का भुगतान नियमानुसार नहीं करते हुये आज दिनांक तक नहीं किया गया है साथ ही माह जनवरी 2025 के वेतन का भुगतान भी आज दिनांक 11.02.2025 तक नहीं किया गया है। हम प्रार्थी कई वर्षों से पूर्ण ईमानदारी व लगन के साथ विद्युत कम्पनी का कार्य सम्पादित करते आ रहे हैं किन्तु किये गए कार्य का मेसर्स ऑल सर्विसेस ग्लोबल प्राईवेट लिमि द्वारा अनुबंध दिनांक से ही वेतन एवं त्रैमासिक बोनस का भुगतान समय पर नहीं किया गया है एवं एजेंसी द्वारा किसी न किसी बहाने से वेतन भुगतान में अनावश्यक विलम्ब करते हुवे अनुबंध की सेवा एवं शर्तों का उल्लंघन कर किया जा रहा है। प्रतिमाह वेतन भुगतान में हो रहे विलम्बता की जानकारी प्रार्थियों द्वारा कई बार लिखित आवेदन एवं मौखिक रूप से अवगत कराया गया किन्तु एजेंसी के विरूद्ध कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। अतः श्रीमान से सादर निवेदन है कि इस सम्बंध में ठोस कार्यवाही करने की कृपा करते हुवे वेतन एवं बोनस का भुगतान अविलम्ब करवाने की कार्यवाही करें ताकि हम समस्त आउटसोर्स कर्मचारी नियमित रूप से कम्पनी का कार्य सम्पादित कर सके। आउटसोर्स कर्मचारी ने कई बार जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारियों को आवेदन के माध्यम से अवगत करवाया लेकिन अभी तक हमारी समस्याओं का कोई निराकरण नहीं हो पाया है। ज्ञापन के समय मुख्य रूप से पेंशन महासंघ के संरक्षक राजेन्द्र कुमार जैन, पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी के क्षेत्रिय सचिव राजमल व्यास, भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष नितीन साहू, संघ के पूर्व अध्यक्ष मनीष नागदा, कोषाध्यक्ष राजेश पोरवाल, जगदीश बागड़ी, साथ ही आउटसोर्स कर्मी अर्जुन बेरवा,अनुपसिंह, रामाषिश, दीपक शर्मा, गोपाल,रजत माली,कमलेश गेहलोत, सौरभसिंह चौहान, राहूल रील, इरफान खाॅन, जाबीर हुसैन, हेमन्त नागौरी, पंकज, ओम, गोपाल गवरिया, सुरजसिंह आदि उपस्थित थें।