चीताखेड़ा-28 फरवरी। चीताखेड़ा- नीमच मार्ग पर जीरन थानांतर्गत ग्राम अरनिया मोड़ पर बुधवार को दोपहर में टू-व्हीलर मोटरसाइकिल को नीमच की ओर से आ रही लापरवाह पूर्वक फोर व्हीलर पीकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल वाहन चालक को गंभीर अंदरुनी चोट लगी, वहीं अज्ञात फोर व्हीलर वाहन टक्कर मारकर भाग निकला। गुरुवार को इलाज हेतु इंदौर जाते समय श्री कैथवास बीच रास्ते में ही मौत की जंग हार गए।
उल्लेखनीय है कि एम.पी.44 एम.एन. 9426 होंडा ड्रीम योगा टू-व्हीलर मोटरसाइकिल सवार हिंगोरिया निवासी 47 वर्षीय विनोद पिता नंदलाल कैथवास जो कि चीताखेड़ा बिजली विभाग में वरिष्ठ लाईनमैन के पद कार्यरत हैं प्रतिदिन की तरह 26 फरवरी बुधवार को छुट्टी होने के बाद चीताखेड़ा से अपने घर हिंगोरिया जा रहे थे कि सामने नीमच की ओर से लापरवाह पूर्वक आ रही अपलाधून मौत बनकर अज्ञात फोर व्हीलर वाहन पीक अप ने जोरदार टक्कर मारकर भाग निकला। टक्कर लगने से मोटरसाइकिल वाहन चालक दूर जा गिरा। लाईनमैन विनोद कैथवास के दोनों पैरों की और एक हाथ की हड्डी टूट गई और सिर में गंभीर अंदरुनी चोट लगी जिससे कैथवास वहीं बेहोश हो गया था। मौके पर ग्रामीणों ने डायल हंड्रेड को सुचित किया पर जब घंटे भर तक इंतजार के बाद भी गाड़ी नहीं आई तो अन्य वाहन से इलाज हेतु जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने इंदौर रेफर कर दिया। इलाज हेतु इंदौर ले जाते समय गुरुवार को शाम छह बजे के दरमियान बीच रास्ते में ही विनोद कैथवास मौत की जंग हार गए। भीषण दुर्घटना हो जाने के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। लाइनमैन विनोद कैथवास की दुर्घटना होने की जब चीताखेड़ा क्षेत्र की जनता को खबर लगी तो सभी को बड़ा दुःख हुआ। दुर्घटना के बाद जब उनके निधन होने की दुःख भरी सूचना मिली तो शौक छा गया।