logo
add image

जिला प्रशासन द्वारा जन-समस्‍याओं के निराकरण के लिए किए जा रहे है नवाचार देखिए पूरी खबर

नीमच 

जिला प्रशासन द्वारा नीमच जिले में जन समस्‍याओं के निराकरण के लिए नवचार किए जा रहे है । इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों को दूर दराज से अपनी समस्‍याओं के निराकरण के लिए जिला मुख्‍यालय नही आना पडे़ इसके लिए तहसील, नगरीय निकायों के स्‍तर एवं जनपद स्‍तर पर जनसुनवाई की व्‍यवस्‍था की गई है। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, स्‍वंय जनपद स्‍तर पर प्रति मंगलवार जनसुनवाई कर ,ग्रामीणों की समस्‍याओं का समाधान कर रहे है ।इसी क्रम को आगे बढाते हुए, कलेक्‍टर श्री चंद्रा द्वारा बुधवार को सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों, आर्मी,सीआरपीएफ पुलिस होमगार्ड के भूतपूर्व सैनिको और सेवांरत सैनिको, की समस्‍याओं के त्‍वरित निराकरण के लिए कलेक्‍ट्रोरेट सभाकक्ष नीमच में विशेष जनसुनवाई कर 30 सैनिकों भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों की समस्‍याओ को सुनकर उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए । इस मौकें पर जिला पंचायत सीईओं श्री अमन वैष्‍णव , संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ. ममता खेडे , डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना ,श्रीमती रश्मि श्रीवास्‍तव एवं श्री चंद्र सिह धार्वे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे ।

 इस विशेष जनसुनवाई में सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों की समस्‍याओं को कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सुना और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। हुड‍कों कॉलोनी के भूतपूर्व सैनिक कांतिचरण वर्मा ने पुत्र द्वारा मकान गिरवी रखकर, घर छोडकर चले जाने और पुत्र द्वारा अभ्रद्र व्‍यवहार करने पर कार्रवाई कर मकान गिरवी से वापस दिलाने संबंधी आवेदन पर कलेक्‍टर ने भरण पोषणअधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर श्री कांतिचरण वर्मा को वृद्धावस्‍था में मदद दिलाने के निर्देश एसडीएम नीमच को दिए। ग्राम कनावटी नीमच के श्री महावीर सिह राठौर ने ग्राम कनावटी में भू-खण्‍ड 61 व 62 के विवाद का निराकरण कर, भू-खण्‍ड का कब्‍जा दिलाने संबंधी आवेदन पर कलेक्‍टर ने एसडीएम नीमच को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीआरपीएफ के भूतपूर्व उप निरीक्षक श्री गोंकुल बारीवाल ने सेवा निवृत्‍त सैनिकों के लिए नीमच में कॉलोनी विकसित करने ,दीपुखेडी के गोर्वधन सिंह चौहान ने पुस्‍तेनी मंकान को आबादी क्षेत्र घोषित कर भू – अधिकार पत्र दिलाने ,धामनिया के रमेशचंद्र ने भूमि सर्व नंबर 174 पर स्‍थित भू-खण्‍ड के भू अधिकार पत्र निरंस्‍ती की कार्रवाई को स्‍थगित कर पट्टा दिलाने का अनुरोध किया इस पर एसडीएम नीमच को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इस विशेष जनसुनवाई में बागरेड़ जावद के रामचंद्र , खेरमालिया के धर्मेद गहलोद, त्रिमुर्ती नगर नीमच की फर्डीनेंड जड़सन, जोएसेफ जड़सन, एल.एम जड़सन, बगला नं 60 के नन्‍दलाल सिसौदिया , आंत्रिबुजुर्ग की रामकन्‍या तेज सिंह नायक , लक्ष्‍मीपुरा दडौली जावद के सौला बंजारा, पुलिस लाइन नीमच की विनिता जाट , परासली कुचडोद की निकिता कुंवर लक्ष्‍यराज सिंह,धनेरिया कला के मो. सीद्दीक कुरैशी, डुगलावदा के रामनारायण गुर्जर, परासली हरवार के भेरूलाल ,खड़ावदा के शिवराज सिंह , जीरन के लक्ष्‍मी लाल गुर्जर ,एवं पिपलिया बाग की इन्दिरा बाई जाट ने भी इस विशेष जनसुनवाई में कलेक्‍टर श्री चंद्रा से भेटं कर उन्‍हे अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए। कलेक्‍टर ने प्राप्‍त आवेदनो का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है ।

Top